वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित कुल 58 प्रत्याशियों नें दाखिल किया भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन

∆∆•• प्रदेश परिषद सदस्य के लिए 18 उम्मीदवारों नें भरे पर्चे

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 58 उम्मीदवारों नें शुक्रवार को नामांकन किया। इसी के साथ प्रदेश परिषद सदस्य पद हेतु 18 प्रत्याशियों नें भी अपने पर्चे भरे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक चले नामांकन प्रक्रिया में संगठन के प्रदेश मंत्री व जनपद चुनाव अधिकारी शंकर लाल लोधी तथा जनपद पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह ओढ़े के नेतृत्व में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

जिलाध्यक्ष पद के लिए संगठन के वर्तमान जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कसौधन, प्रमोद पांडेय, दिवाकर मिश्र, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ.रोली सिंह, वीरेंद्र गौतम, गोपेश्वर त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, कुंवर आनंद सिंह, अनूप खरे, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, आशा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, शैल जायसवाल, बाबूराम भारती सहित कुल 58 उम्मीदवारों नें अपने समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया।

इस संबंध में चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि पूर्णतः लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नामांकन संपन्न कराया गया। शीघ्र ही प्रदेश कार्यालय द्वारा जिलाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा किया जाएगा। फिलहाल बस्ती में भारतीय जनता पार्टी संगठन में कौन हावी रहेगा यह तो भविष्य के गर्त में है। सूत्रों के अनुसार नामांकन किए हुए प्रत्याशी संगठन के बड़े नेताओं के संपर्क में है तथा वह लखनऊ से लगायत दिल्ली तक की यात्रा करने में नहीं चूक रहे हैं।

error: Content is protected !!