अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
होटल के एक कमरे में व्यापारी का नग्नावस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया।
पूरा मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां पर चिनहट स्थित एक होटल में बेंगलुरु के कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की विधिवत जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी का नाम निलेश भंडारी है। जो मूल रूप से राजस्थान का निवासी है। वर्तमान समय में वह बेंगलुरु में रहकर कारोबार करता है। सूचना के अनुसार वह अपनी प्रेमिका के साथ दो दिन पहले लखनऊ आया था। जहां उसका शव नग्न अवस्था में होटल के एक कमरे में बरामद किया गया है।
एडीसीपी ईस्ट जोन पंकज सिंह के अनुसार, होटल प्रबंधन नें पुलिस को सूचना दिया था कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस नें तत्काल होटल पहुंचकर जांच किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस नें मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की जांच के लिए साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में होटल प्रबंधन और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मध्यप्रदेश निवासी उसकी प्रेमिका कमरे से सामान लेने के बहाने भाग निकली। मृतक अपनी पत्नी का आधार कार्ड दिखाकर होटल में कमरा लिया था।