अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुदरहा चौकी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह परसांव ग्राम के पूरब दिशा में एएस इंटर कॉलेज के निकट तालाब में एक युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी प्रभारी कुदरहा तथा फॉरेंसिक टीम नें तालाब में उतराते हुए शव को बाहर निकलवाया। थोड़ी ही देर में शव की शिनाख्त विनय कुमार गौड़ 29 पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ निवासी परसांव, थाना लालगंज, जनपद बस्ती के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार उक्त युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था तथा अक्सर घर से गायब हो जाते थे और दो-चार दिन बाद वापस फिर घर आ जाते थे। लेकिन विगत आठ दिनों से उक्त युवक घर से गायब था। परिजनों नें यह आशंका जताया था कि जैसे वह पहले घर वापस आ जाते थे वैसे फिर आ जाएंगे। इस कारण स्थानीय पुलिस को उनके गायब होने की कोई सूचना नहीं दिया गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर पर मझला भाई विकास एवं छोटा भाई ढ़ोढ़ई रहते हैं।