शादी करने के बाद मुकरने पर प्रेमिका नें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खाया जहर, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव युवक द्वारा एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बेंगलुरु में विवाह कर लिया गया और 2 महीने उसको साथ रखने के बाद घर भेज दिया। फिर जब युवती उसके साथ जाने की जिद पर अड़ी तो युवक साथ ले जाने से मुकर गया, उसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुलह समझौते के लिए पहुंचा। जहां पर बात न बनते देख युवती नें जहर खा लिया, आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला बहराइच जनपद का है, जहां पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवती द्वारा जहर खाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपईडीहा के रंजीत बोझा ग्राम की निवासी मनीषा वर्मा का परगहवा निवासी जितेंद्र से प्रेम संबंध था। जितेंद्र बेंगलुरु में एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर काम करता था। विगत नवंबर महीने में जितेंद्र मनीषा को बेंगलुरु ले गया और वहीं पर एक मंदिर में उसने उसके साथ विवाह कर लिया। दो महीने साथ रहने के बाद उसनें मनीषा को वापस बहराइच भेज दिया और फिर साथ ले जाने से मुकर गया।

मनीषा द्वारा स्थानीय पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराया गया, जिसके लिए उक्त मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया। परिवार परामर्श केंद्र की लंबी काउंसलिंग के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो निराश होकर केंद्र के बाहर निकलते ही मनीषा नें जहरीला पदार्थ पी लिया और आनन-फानन में उसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उक्त मामले से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। पीड़िता मनीषा के अनुसार आरोपी के युवक के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

error: Content is protected !!