मोपेड की डिक्की में पचपन हजार रुपये रखकर कपड़े खरीद रहे बुजुर्ग के रूपयों को उच्चके नें उड़ाया

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत पाकड़डाड़ बाजार में गुरुवार की दोपहर टीवीएस एक्सटी मोपेड की डिक्की से पचपन हजार रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना अंतर्गत खड़ौहा उर्फ छविलहा ग्राम निवासी रामकृपाल पुत्र रामदुलारे भारतीय स्टेट बैंक पाकड़ डांड़ शाखा से 55000 रुपये निकालकर अपनी
मोपेड की डिक्की में रखकर चौराहे पर कुछ कपड़े खरीद रहे थे। इसी बीच किसी उच्चके के द्वारा डिक्की में रखे हुए रूपयों को उड़ा दिया गया। कपड़े खरीदकर मोपेड के पास पहुंचे बुजुर्ग नें जब रूपयों की तलाशी लिया तो डिक्की में रुपये नहीं मिले। उसके बाद उसनें शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पीड़ित रामकृपाल द्वारा लालगंज पुलिस को दिया गया। फिलहाल मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!