ओवरटेक करने के चक्कर में गन्ना लदा हुआ ट्राला एवं ट्राली आपस में टकराकर पलटे

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत लालगंज-मुंडेरवा मार्ग पर इचढ़वा के निकट बुधवार की शाम करीब चार बजे गन्ना लदा हुआ ट्रैक्टर ट्राला एक ट्राली के ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ट्राला चालक रमजान निवासी ग्राम भदौना, थाना खैराबाद, जनपद सीतापुर नें बताया कि वह गन्ना क्रय केंद्र हल्लौर नगरा से गन्ना लादकर शुगर मिल मुंडेरवा जा रहा था। वह अभी इचाढ़ा नाला क्षेत्र में पहुंचा था कि पीछे से गन्ना लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने लगी, इसी बीच ट्राली और ट्राला आपस में टकराकर सड़क पर पलट गए।

error: Content is protected !!