अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लोईया भारी ग्राम निवासी एक युवक जो कि अपने ससुराल संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत घोरहट ग्राम में अपने ससुराल से वापस घर लौट रहे थे कि रतनपुरा मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उक्त युवक का बायां हाथ और पैर टूट गया तथा गर्दन तथा सिर में गंभीर चोटे आईं। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पहुंचाया गया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर होने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोईया भारी ग्राम निवासी लवकुश निषाद 32 पुत्र रामानंद अपनी पुत्री को छोड़ने उसके ननिहाल गए हुए थे और उसे छोड़कर घर वापस लौट रहे थे कि इसी बीच उक्त हादसा हो गया। वर्तमान समय में घायल की पत्नी अपने मायके में ही है।