अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
माघ पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत अयोध्या धाम जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह नें जनपद में संचालित समस्त बोर्डों के प्री प्राइमरी कक्षाओं से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अधिकांश श्रद्धालु अयोध्या जनपद में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं, जिसके दृष्टिगत भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी नें उक्त अवकाश को घोषित किया है।
सोमवार को अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, यहां तक की पूरे शहर में रामपथ, धर्मपथ सहित प्रमुख मार्गों पर हर जगह श्रद्धालुओं का रेला दिखाई पड़ा। हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर एक किलोमीटर से अधिक लंबी श्रद्धालुओं की लाइन देखी गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्तमान समय में अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर तिल रखने की जगह नहीं बची हुई है।