अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
ग्राम प्रधान से सत्तर हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ी गई जिला पंचायत राज अधिकारी मथुरा किरण चौधरी के निलंबन की कार्रवाई विभागीय रिपोर्ट के आधार पर शासन कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि विगत चार फरवरी को जिला पंचायत राज अधिकारी मथुरा किरण चौधरी के आवास से ग्राम प्रधान की शिकायत पर लखनऊ से मथुरा गई विजिलेंस की दो टीमों नें उन्हें रंगे हाथ सत्तर हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। उक्त धनराशि को डीपीआरओ नें ग्राम प्रधान को निर्दोष साबित करने के लिए मांगा था। जनपद आगरा के विजिलेंस थाने में आरोपी डीपीआरओ किरण चौधरी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार डीपीआरओ के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही आगामी मार्च महीने के दृष्टिगत विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम प्रधानों से सतर्क रहते हुए फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं।