पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा: डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती

जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बनकटी में रविवार को चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कॉलेज मथौली के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय दिन-रात शिविर के पंचम दिवस बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र के संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हमें सांस्कृतिक एवं सामाजिक धरोहरों को बचाने के लिए आगे आना होगा। वैश्वीकरण के इस युग में एक तरफ जहां हम पाश्चात्य अंधानुकरण के कारण अपनी संस्कृति, संस्कार और सभ्यता को भूल रहे हैं, इसी के साथ-साथ हम अपनी विरासत से दूर जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से आवाहन किया कि वह पर्यावरण संरक्षण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों को बचाने के लिए आगे आएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक यथार्थ ज्ञान को छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य नें कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर ही हम अपने क्षेत्र एवं समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ. अनीता मौर्या, सरोज मौर्या, नीलम मौर्या, श्रृंखला पाल, सुनील कुमार कुशवाहा, तान्या मणि त्रिपाठी, आराध्या मणि त्रिपाठी, सलोनी उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!