अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खपड़ही में विगत सोमवार को विद्यालय के एक कमरे में कक्षा 6 की छात्रा रागिनी 11 पुत्री शिव प्रसाद की मौत के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी नें प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुणेश सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया है।
सूचना के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक पर पुलिस व विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना न दिए जाने पर उक्त कार्रवाई हुई है। इसी के साथ छात्रा की मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों नें पुलिस को बगैर सूचना दिए बालिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।