अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती
जनपद के छावनी पुलिस नें परिषदीय विद्यालय व मंदिर में हुए चोरी के मामले का खुलासा किया है। आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार को लोकई पुर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास से हुई है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस टीम नें तलाशी के दौरान 2600 रुपये बरामद किया है तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम नें एक अदद पीतल का घंटा, एक जोड़ी पायल, एक अदद सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, छिलनी, सब्जी काटने वाला चाकू, चौका, बेलन, तीन गिलास, 4 स्टील प्लेट, एक अदद भगौना का ढक्कन बरामद किया है।
थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अनुसार गिरफ्तार युवक के खिलाफ जिले के छावनी, दुबौलिया, पैकोलिया, कप्तानगंज, नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय नगरा बदली व नीमडांड मंदिर पर हुई चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के डुहवा मिश्र निवासी अतुल पाठक पुत्र राधिका पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक झारखंडे पाण्डेय, मुख्य आरक्षी जितेंद्र मौर्या, राघवेंद्र दूबे, आरक्षी अभिमन्यु शर्मा, महिला आरक्षी मनोरमा शर्मा शामिल रहे।