किसान से घूस लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम नें किया गिरफ्तार, लेखपाल संघ नें कोतवाली में किया हंगामा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सदर तहसील में गुरुवार की सुबह एक लेखपाल को किसान से घूस के एवज में दस हजार रुपये नकद लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम नें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरपुर विकास खंड के बगियापार,अगई भगाड़ ग्राम निवासी एक किसान से लेखपाल वेद प्रकाश दुबे पिता की मौत के बाद वसीयत संबंधी कार्य के लिए विगत कुछ दिनों से पचास हजार रूपये की मांग कर रहे थे। बीस हजार रुपये पीड़ित पहले ही लेखपाल को दे चुका था, थक हारकर किसान भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर से संपर्क किया। विजिलेंस टीम नें शिकायत के आधार पर सदर तहसील में गुरुवार को अपना जाल बिछाया, और ज्यों ही किसान नें हल्का लेखपाल को घूस की रकम दिया, तभी टीम के सदस्यों नें उन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया और कोतवाली लेकर चले गए।

शिकायतकर्ता किसान 

सूचना पर लेखपाल संघ के तमाम पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया कि पकड़े गए लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। उक्त घटना से जनपद के लेखपालों में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!