अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा चौकी के निकट बुधवार की रात करीब ढ़ाई बजे गौवंश से लदे हुए गौतस्करों के वाहन को एसओजी टीम एवं कलवारी तथा लालगंज पुलिस के साथ महादेवा चौकी प्रभारी की तत्परता से एक पिकअप वाहन को पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या बीआर 28 जीए 9927 से गौ तस्कर एक गाय तथा 6 बछड़ो को लादकर बिहार ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम नें उन्हें बुधवार की आधी रात के बाद छावनी बाजार से पीछा करते हुए चले। एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय नें मामले की सूचना थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद को दिया। उन्होंने भी अपनी टीम के साथ गौ तस्करों की घेराबंदी किया। इसी बीच पुलिस ने महादेवा चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पांडेय को गौ तस्करों के बारे में जानकारी दिया तो उन्होंने महादेवा चौराहे पर घेराबंदी कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार महादेवा चौराहे पर घेराबंदी देखकर गौ तस्कर डर गए और चौराहे के पश्चिमी छोर पर गौ तस्कर पिकअप को मोड़ लिया, तभी पीछे से एसओजी टीम में पिकअप के टायर में गोली मार दिया, टायर के पंक्चर होने पर तीन गौतस्कर मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची एसओजी टीम,थानाध्यक्ष लालगंज व चौकी प्रभारी महादेवा नें पिकअप में बुरी तरीके से बांधे गए एक गाय तथा 6 बछड़ो को छुड़ाकर महादेवा बाजार के पड़ोसी ग्राम शोभनपार गौशाला में पहुंचाया।
कब्जे में लिया गया वाहन फैयाज अहमद पुत्र मोहम्मद मन्नान ग्राम फतहा,जनपद गोपालगंज, बिहार के नाम से पंजीकृत है। चौराहे के निवासियों के मुताबिक चौकी प्रभारी महादेवा दुर्गा प्रसाद पांडेय की मुस्तैदी से उक्त गौ तस्कर पिकअप वाहन में गौ वंशों को छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में गौतस्करों की तलाश कर रही है।