अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर गड़हा गौतम ग्राम के निकट तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर राजमार्ग के किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। उक्त हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना अंतर्गत सेमरडाड़ी ग्राम निवासी दारा सिंह निषाद 28 पुत्र शिवचरण अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से गांव के अपने चार साथियों के साथ अयोध्या दर्शन करने गए हुए थे। जहां से वह गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वापस अपने घर गोरखपुर जा रहे थे।अभी यह लोग गड़हा गौतम ग्राम के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चला रहे दारा सिंह चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा कार सवार नागेंद्र 20 पुत्र रामलाल, हरिकेश 24 पुत्र त्रिलोकी, सूरज 28 पुत्र देवव्रत, रवि 25 पुत्र प्रकाश निवासी सेमरडाड़ी, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस नें सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा दुर्घटना की सूचना मृतक तथा घायलों के परिजनों को दे दिया है।