पिता के तेरहवीं में शामिल होने आए पीएसी जवान की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में पिता की तेरहवीं में शामिल होने आए पीएसी जवान की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। उक्त पूरा मामला बबुरहवा ग्राम का है। चर्चा है कि पिता की मौत से पीएसी कांस्टेबल जवान अवसाद में आ गया था। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती ले जाते समय रास्ते में जवान की सांसे थम गई। जिला चिकित्सालय से शव को विधिक कार्रवाई के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

फाइल फोटो- मृतक पीएसी कांस्टेबल मोहन यादव 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुरहवा ग्राम निवासी कांस्टेबल मोहन यादव की बुधवार को अचानक मौत से ग्रामीण सदमे में आ गए। ग्रामीणों के अनुसार मोहन यादव 10वीं बटालियन बाराबंकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बुधवार की शाम को मोहन के दिवंगत पिता झिनकान यादव की तेरहवीं होनी थी। तेरहवीं के दिन दोपहर में मोहन सोने चले गए थे। कुछ देर बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजन आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले गए। जहां पर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसी मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू यादव नें बताया कि बस्ती ले जाते समय रास्ते में ही सांसे थम गई थी। पिता की तेरहवीं के दिन बेटे की मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं और परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।

error: Content is protected !!