पुलिस की वर्दी पहनकर धौंस दे रही फर्जी महिला दारोगा गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पुलिस के इकबाल को धत्ता बताते हुए वर्दी पहनकर नकली दारोगा बनी हुई महिला को पुलिस नें गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला जौनपुर जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर का है, जहां पर पुलिस नें उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर फर्जी दारोगा बनकर घूम रही महिला को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहयोगियों के साथ महाशिवरात्रि त्यौहार पर यातायात डयूटी पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला जो पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी एसआई बनकर आने-जाने वाले राहगीरों पर रौब दिखा रही है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चौकी ग्राम जाने वाले मार्ग पर महिला को रोककर पूछताछ किया गया और पहने हुए वर्दी व चाल-ढाल से पुलिस न लगने पर छानबीन किया गया, तो महिला नें अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां निवासी ग्राम जगदीशपुर, पोस्ट कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ बतायी तथा अपनी गलती की बार-बार माफी मांगने लगी। पुलिस द्वारा उक्त महिला को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!