अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विगत शनिवार को आई आंधी में घायल जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत धुसनाखोर ग्राम निवासी घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अशोक 18 पुत्र नंदलाल शनिवार को आई आंधी के दौरान अपने घर के बाहर बने पशुशाला के करीब बैठा हुआ था कि तभी एक सूखा यूकेलिप्टस का पेड़ उसके सिर पर गिर गया, आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों नें उसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में भी प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सुधार होता न देख परिजन उसे संजय गांधी पीजीआई लखनऊ ले गए जहां पर बेड न मिलने की दशा में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों नें उसका रविवार की रात ऑपरेशन किया लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हुआ और सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन नें पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था एवं बाएं पैर तथा हाथ से विकलांग था। उसकी मौत से पिता नंदलाल,मां सहित भाई विशाल एवं दो बहनों खुशबू तथा ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।