अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बानपुर देईसांड़ मार्ग पर खरवनिया ग्राम के निकट मंगलवार की सुबह करीब सवा नौ बजे एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे मौके पर ही बाइक चालक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनि 20 पुत्र रामकेश निवासी ग्राम नाथनगर, थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 आर 3273 पर सवार होकर अमोढ़वा गांव से नाथनगर जा रहा था अभी वह खरवनिया ग्राम के पास पहुंचा ही था कि अचानक वह बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पीआरवी 0832 के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, आरक्षी पवन यादव तथा दीपक कुमार नें युवक के बारे में जानकारी प्राप्त कर परिजनों को सूचित किया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। लालगंज पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।