अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती
जनपद के नामी चिकित्सकों में शुमार डॉ.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को वीरांगना तलाश कुंवरि महिला चिकित्सालय बस्ती का मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि डा.पी.के.श्रीवास्तव वर्तमान समय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के अधीन जिला महिला अस्पताल बस्ती में ही वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ पद पर कार्यरत हैं। शासन के विशेष सचिव डॉ.मन्नान अख्तर द्वारा शुक्रवार को जारी पत्र में तत्काल प्रभाव से सीएमएस पद पर कार्य भार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
मूलतः गोरखपुर जनपद के निवासी डॉ.पी.के.श्रीवास्तव बस्ती मंडल सहित आसपास के जनपदों में अपने सेवाभाव के लिए चर्चित हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया था। उल्लेखनीय है कि वह वर्तमान परिवेश में भी प्रत्येक दिन प्रातः चार बजे से ही चिकित्सकीय कार्य में जुट जाते हैं, मरीजों के साथ मित्रवत एवं सहयोगात्मक व्यवहार उनका विशेष गुण है, जिसके कारण वह आमजनमानस में काफी लोकप्रिय हैं।