धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस नें आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

पत्नी के अवैध संबंध के शक में बुधवार को लालगंज थाना अंतर्गत भगवत पट्टी ग्राम में पति द्वारा फावड़ा से पत्नी की गला काटकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति को लालगंज पुलिस नें गुरुवार को उसके घर के बरामदे से गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे भगवत पट्टी ग्राम निवासी जितेंद्र पुत्र सीताराम नें अपनी पत्नी माया देवी 30 की अवैध संबंध के शक में फावड़े से गला काटकर हत्या कर दिया था। उक्त मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस नें जितेंद्र पुत्र सीताराम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 103 (1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ के नेतृत्व में आरोपी जितेंद्र की साथ-साथ घटना में प्रयुक्त खून लगा हुआ रुई, रक्त रंजित फावड़ा एवं एक स्टिक बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष के साथ-साथ उप निरीक्षक रामशिला यादव, शैलेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल प्रशांत सिंह, विजय यादव द्वितीय तथा महिला आरक्षी वंदना पासवान शामिल रहे।

error: Content is protected !!