दोस्तों के साथ सरयू स्नान करने गए सेना के हवलदार नदी में हुए लापता, जवान की हो रही है तलाश

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

होली का त्यौहार मनाने गांव आए सेना के हवलदार के सरयू नदी में स्नान करने के दौरान लापता हो जाने से पूरे गांव में मातम सा छा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत खुशहाल गंज खलवा ग्राम निवासी अनूप सिंह 32 पुत्र दिनेश सिंह शुक्रवार को साथियों के साथ चांदपुर कटरिया तटबंध पर खलवा ग्राम के निकट सरयू नदी में स्नान करने गए हुए थे। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में लापता हो गए। साथ नहा रहे दोस्तों नें शोर मचाया तो मौके पर मौजूद नाविकों नें उनकी तलाश शुरू कर दिया।

उल्लेखनीय है कि हवलदार अनूप सिंह की तैनाती वर्तमान समय में राजपूत रेजीमेंट अल्मोड़ा उत्तराखंड में है। वह होली का त्यौहार मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। फिलहाल अभी तक उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्नान के दौरान नदी में सेना के जवान के गायब हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
03:25