फोरलेन पर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटा, बालिका की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पूरे हिंदू ग्राम के निकट फोरलेन पार कर रही एक बालिका के ऊपर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही बालिका की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे हिंदू ग्राम निवासी दिव्यांशी 5 अपनी मां के साथ अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन पारकर दूसरी तरफ जा रही थी कि तभी एक अनियंत्रित ई-रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा पर नियंत्रण खो बैठा और ई-रिक्शा बालिका के ऊपर पलट गया, जिससे बालिका की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें बालिका के शव तथा ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है। सूचना के अनुसार मृतका बालिका चार बहनें हैं। बालिका की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!