अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
होली के दिन सरयू नदी में साथियों के साथ स्नान करने गए राजपूत रेजीमेंट के हवलदार का शनिवार को भी कोई पता नहीं चल पाया। प्रशासन की सूचना पर अयोध्या जनपद से आई एसडीआरएफ की टीम नें दुबौलिया क्षेत्र के कटरिया चांदपुर तटबंध के इर्द-गिर्द के साथ-साथ अंबेडकर नगर जनपद की सीमा में सात किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया, फिर भी नदी में स्नान के दौरान लापता हुए हवलदार अनूप सिंह 32 पुत्र दिनेश सिंह निवासी खुशहाल गंज खलवा का कोई भी पता नहीं चल पाया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान व उपजिलाधिकारी हरैया मनोज प्रकाश मौके पर मौजूद होकर लापता जवान के खोज के लिए सर्च अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तैनात अनूप सिंह होली का त्यौहार मनाने अवकाश लेकर घर आए हुए थे और वह अपने साथियों के साथ सरयू नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे कि इसी बीच वह गहरे पानी में लापता हो गए। होली के दिन सेना के युवा जवान के नदी में गायब होने की खबर पर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है, साथ ही कई घरों में चूल्हे न जलने की खबर बताई जा रही है। जवान के गायब से होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वह उस समय को कोश रहे हैं कि जब हवलदार अनूप सिंह नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे।