48 घंटे बाद एनडीआरएफ नें सरयू नदी से ढूंढ़ निकाला, सेना के हवलदार का शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत चांदपुर कटरिया तटबंध के खलवा गांव के निकट होली के दिन दोपहर करीब ढ़ाई बजे साथियों के साथ नहाने गए राजपूत रेजीमेंट के हवलदार अनूप सिंह 32 पुत्र दिनेश सिंह का शव रविवार की दोपहर में एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान के तहत घटनास्थल के निकट से बरामद किया है। इस दौरान नदी तट पर भारी भीड़ मौजूद रही।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राजपूत रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात अनूप सिंह होली के दिन साथियों के साथ सरयू नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे कि इसी दौरान वह खलवा ग्राम के निकट नदी में डूब गए थे। होली के दिन हुए उक्त घटना से गांव में मातम सा पसर गया था। परिजनों नें मांग किया था कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा सेना के जवान को नदी से ढूंढ़ा जाए। प्रशासन की पहल पर रविवार की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम सरयू नदी में सर्च अभियान चला रही थी, इसी दौरान दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर खलवा ग्राम के निकट सेना के जवान का शव पानी में डूबा हुआ प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!