हाथी से टकराकर बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

गांव में एक कहावत कही जाती है कि क्या कभी हाथी से टकराए हो, उक्त कहावत को सोमवार को एक व्यक्ति चरितार्थ करते हुए आगे-आगे चल रहे हाथी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उक्त पूरा मामला बस्ती जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे देखने को मिला। जब आगे चल रहे एक हाथी से बाइक सवार एक अधेड़ टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनपुर ग्राम निवासी रामवृक्ष 50 अपने बाइक से जा रहा था कि इसी बीच गौसपुर बाजार में आगे-आगे चल रहे हाथी से वह अचानक टकरा गया, जिससे बाइक सहित रामवृक्ष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटहिल हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया।

error: Content is protected !!