पुलिस द्वारा नंगा करके पीटने से आहत किशोर नें कुआनो नदी में लगाया छलांग, नाविकों नें बचाया

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज चौकी क्षेत्र के स्थानीय लालगंज बाजार स्थित कुआनो नदी के पुल से मंगलवार की दोपहर करीब पौने एक बजे एक किशोर नें कुआनो नदी में छलांग लगा दिया। किशोर को नदी में छलांग लगाते हुए देख मौके पर मछली मार रहे नाविकों नें काफी मशक्कत के बाद उसे बचाकर नदी के तट पर ले आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कोप ग्राम निवासी अखिलेश उर्फ गोलू 17 पुत्र कृपाशंकर चौधरी का पट्टीदारी से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक एक दिन पूर्व डायल 112 की टीम द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर उसे ले जाकर नंगा करके पिटाई किया गया था, जिससे किशोर काफी आहत था। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ किशोर को पूछताछ के लिए थाने ले आए और उसके बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया। फिलहाल उक्त घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं और क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!