अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बरतनिया ग्राम में मंगलवार को भोजन बनाते समय एलपीजी सिलेंडर से रिहायशी घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राम बेलास पुत्र रामकुमार के घर में गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था कि इसी बीच अचानक घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा हुआ बिस्तर, बर्तन तथा अनाज जलकर राख हो गया। आग का विकराल रूप देखते हुए ग्रामीण अजय निषाद, दिनेश निषाद, अशोक, राम आशीष, पिंटू, रविन्द्र, पप्पू व गूड्डू द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।