गन्ना क्रेशर मालिक पर अज्ञात हमलावरों नें किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों नें एक युवक एवं बाइक को पकड़ा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा-लालगंज मार्ग पर गौरा धुंधा ग्राम में मंगलवार की देर रात करीब दस बजे गन्ना क्रेशर मालिक पर अज्ञात हमलावरों नें जानलेवा हमला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पृथ्वीपाल चौधरी पुत्र धर्मराज चौधरी ग्राम कठैचा, थाना लालगंज, जनपद बस्ती गौरा धुंधा ग्राम में गन्ना क्रेशर लगा कर गुड़ बनाने का कार्य करते हैं। मंगलवार की देर रात करीब दस बजे बगैर नंबर के लाल रंग की बाइक से दो युवक पहुंचे और किसी बात को लेकर पृथ्वी पाल चौधरी के ऊपर अवैध असलहा सटा दिए। इसी बीच मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों को दौड़ा लिया गया, जिसमें से एक युवक को ग्रामीणों नें गौरा धुंधा शिव मंदिर के पास दबोच लिया गया तथा दूसरा युवक मौके से भागने में सफल हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक एवं पीड़ित पृथ्वी पाल तथा बगैर नंबर प्लेट के बाइक को लेकर थाने में छानबीन हेतु ले गए।

error: Content is protected !!