अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
विगत दो वर्षों से नकली गहनों को असली गहने बताकर सर्राफा दुकान चलाने वाला सर्राफा व्यवसायी लोगों को चूना लगाकर लाखों का माल एवं रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दुबौला चौकी क्षेत्र के हरदी चौराहे पर राधा ज्वेलर्स के नाम से एक व्यवसायी द्वारा किराए का कमरा लेकर सर्राफा की दुकान खोला गया था। पहले उसनें कुछ स्थानीय लोगों को अपने साथ मिलाकर क्षेत्रीय जनता का खूब विश्वास जीता, उसके बाद उसने सोने का पानी चढ़ाकर असली सोना बताकर सैकड़ो लोगों को ठगते हुए विगत एक सप्ताह पूर्व फरार हो गया। सूचना के अनुसार कुछ लोगों द्वारा जब सर्राफा व्यवसायी द्वारा दिए गए सोने पर शक हुआ तो उन लोगों नें जनपद मुख्यालय पर स्थित ज्वेलर्स की एक बड़ी दुकान पर उक्त गहनों को मशीन द्वारा चेक कराया गया तो सारे गहने नकली पाए गए। इसकी सूचना पर संबंधित राधा ज्वेलर्स का सर्राफा व्यवसायी एक सप्ताह पूर्व फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त सर्राफा व्यवसायी जबसे हरदी बाजार में आया था तभी से उसनें लोगों का विश्वास जीतने के लिए अपना वाहन इत्यादि लोगों को नि:शुल्क देने लगा था, एवं बाजार में सामूहिक भंडारा करवाने के साथ-साथ स्थानीय मजार पर भी दान देने लगा था। जिससे लोगों को लगा कि उक्त सर्राफा व्यवसायी काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति है और इसी विश्वास में आकर लोगों नें उससे खुद गहना खरीदने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों को भी गहने खरीदवाए तथा कुछ लोगों नें उसके यहां असली सोना गिरवी रखकर रुपये लिए, लेकिन जब सर्राफा व्यवसायी का भेद खुल गया तो लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उक्त सर्राफा व्यवसायी को गिरफ्तार कर उनके गहने और रुपये दिलवाए जाएं। स्थानीय लोगों के मुताबिक ठगी करने वाला सर्राफा व्यवसायी अपना असली नाम एवं पता किसी को भी नहीं बताया था।