अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
समाजवादी पार्टी के नेता एवं ग्राम पंचायत देईसांड़ से ग्राम प्रधान रहे बिन्द्रेश चौधरी का गुरुवार को हृदयगति रुक की वजह से निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि ब्रिंद्रेश चौधरी विगत नगर पंचायत चुनाव में बनकटी सीट से अपना प्रत्याशी लड़ाकर चर्चा में आए थे। फिलहाल उनके असामयिक निधन से उनके शुभचिंतकों सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।