बस्ती न्यायालय परिसर में वकील के चेंबर में घुसकर दो युवतियों नें किया अधिवक्ता की धुनाई

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद न्यायालय परिसर में स्थित सिविल बार में वकीलों के चैंबरों के पास गुरुवार को अफरातफरी का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार सिविल बार में स्थित एडवोकेट विजय यादव के चेंबर के पास दोपहर में आधुनिक कपड़े पहने हुए दो युवतियां पहुंची और अचानक उनका कालर पकड़ कर मारपीट शुरू कर दिया। वकील के चेंबर में शोर एवं मारपीट होता देखकर मौके पर पहुंचे कुछ वकीलों नें बीच बचाव का प्रयास किया। लेकिन माजरा समझ में नहीं आया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाली युवतियों नें आरोप लगाया है कि उक्त अधिवक्ता रात में फोन पर अपशब्द एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देते हैं। इसी के चलते उन्होंने उनकी पिटाई किया है। युवतियों के गुस्से से मौके पर मौजूद कई अधिवक्ता असहाय नजर आए। युवतियों का आरोप है कि वह लोग एक कानूनी सिलसिले में उक्त एडवोकेट के पास आती थी, लेकिन अधिवक्ता उनका मामला निस्तारित नहीं करवा पाए। इसके बजाए वह देर रात फीस के बहाने उन लोगों के‌ मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करने लगे। अधिवक्ता के हरकत से परेशान होकर उन लोगों नें वकील को सबक सिखाने का फैसला लिया और उनके तख्ते पर पहुंचकर उनको गिराकर जमकर पिटाई किया।

फिलहाल पीड़ित वकील नें बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग किया है। दीवानी कचहरी में अधिवक्ता के साथ हुए उक्त घटना से अधिवक्ता समाज मर्माहत है, एवं अधिवक्ताओं नें मांग किया है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए। घटना से संबंधित वायरल वीडियो का अजीत पार्थ न्यूज पुष्टि नहीं करता है।

error: Content is protected !!