अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हरैया थाना क्षेत्र के शांति इंडियन गैस एजेंसी के निकट गेहूं के एक खेत में नंग-धड़ंग अवस्था में एक युवक का शव प्राप्त होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों ने उक्त युवक के शव को दिखा, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की विधिवत जांच पड़ताल किया। पुलिस के मुताबिक शव की स्थिति संदिग्ध है, इसलिए हत्या और आत्महत्या के दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल से युवक का न तो कोई वस्त्र मिला या पहचान से जुड़ी हुई कोई वस्तु नहीं प्राप्त हुई है। फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।