आगामी 20 अप्रैल तक आ सकता है यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2025 का परीक्षा परिणाम आगामी 20 अप्रैल तक आने की संभावना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की करीब तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में विगत 15 दिनों में संपन्न हो चुका है। इस वर्ष हाईस्कूल में 25,56,992 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट में 25,77,733 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। उक्त परीक्षा विगत 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच में संपन्न हुई थी।

error: Content is protected !!