गोंडा निवासी इंस्पेक्टर नें लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर किया आत्महत्या, मार्च महीने में किया था बेटी का विवाह

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पुलिस विभाग के निलंबित इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय नें रविवार की शाम खुद की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गले में गोली लगने से मौके पर ही तरुण पांडेय की मौत हो गई। सूचना पर डीसीपी नगर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तरुण कुमार पांडेय वाराणसी की क्राइम ब्रांच में तैनात थे। उनकी रीढ़ की हड्डी का इलाज भी चल रहा था।

मूलरूप से गोंडा जनपद के बैजलपुर नवाबगंज, निवासी 52 वर्षीय तरुण कुमार पांडेय नें प्रयागराज के म्योर रोड पर मकान बनवाया था। उन्होंने एक मार्च को ही बेटी अंशू की लखनऊ में विवाह किया था। उनका एकमात्र पुत्र ईशान बेंगलुरु में रहता है। तरुण पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय वर्तमान में बेटे के यहां बेंगलुरु गई हुई हैं। तरुण पांडेय नें रविवार की शाम लगभग पांच बजे अपने आवास में खुद की लाइसेंसी राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। घटना की जानकारी पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती, एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव, कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सहित फारेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।

क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात निलंबित इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने खुद की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच की जा रही है। – अभिषेक भारती, डीसीपी नगर।

error: Content is protected !!