कुआनो नदी में बहता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कुआनो नदी के अमहट घाट पर सोमवार को नदी में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ देखकर सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस नें शव को नदी से बाहर निकलवाया। फिलहाल अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस का कहना है कि उक्त शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक शव के शिनाख्त का प्रयास कर किया जा रहा है। युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या किया है उक्त की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताई जा सकती है।

error: Content is protected !!