अनियंत्रित ट्रक नें बाइक सवार युवक एवं युवती को मारा जोरदार टक्कर, युवक की हुई मौत,युवती गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सीमावर्ती बभनान कस्बे में सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। उक्त हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा बाइक पर बैठी हुई युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनान बाजार के बीएसएनएल टावर के पास उक्त हादसा हुआ। सूचना के अनुसार एक युवक एवं युवती बाइक से बस्ती की तरफ आ रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची गौर पुलिस नें दोनों घायलों को जरिए एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली बस्ती थाना अंतर्गत मोहल्ला मुरली जोत निवासी अंकित मिश्रा एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के ही लौकियहवा मोहल्ला निवासी शिखा मिश्रा एक बाइक पर बैठकर बस्ती शहर आ रहे थे। सूचना के अनुसार शिखा बभनान स्थित नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है एवं मृतक अंकित मिश्रा गुरु वशिष्ठ स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती में ब्लड सैंपल कलेक्शन का कार्य करता है। फिलहाल पुलिस ट्रक एवं शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। गंभीर रूप से घायल शिखा मिश्रा को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!