अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
आगरा जनपद में तैनात वायुसेना के वारंट अधिकारी पैराट्रूपर जंप इंस्ट्रक्टर राम कुमार तिवारी 41 पुत्र रमाशंकर तिवारी शनिवार की सुबह प्रशिक्षण देते समय गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज हेतु सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर दो घंटे बाद चिकित्सक नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेल्हा, लालगंज कोतवाली, प्रतापगढ़ के निवासी रामकुमार तिवारी शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रशिक्षण ले रहे जवानों को हेलिकॉप्टर से कूदने की ट्रेनिंग दे रहे थे। बताते हैं कि जंप के दौरान बीच में पैराशूट में खामी आ गई, जिससे हाई लैंडिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था,जहां पर पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना के अनुसार वारंट अफसर का परिवार आगरा में ही उनके साथ रहता है। परिवार में पत्नी प्रीति तिवारी और पुत्र यश 14 और कुश 10 हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौत सुनकर पत्नी बेसुध हो गईं। पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ स्थित गांव में रहते हैं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रामकुमार तिवारी गांव गए थे। वहां उन्होंने एक सप्ताह की छुट्टी बिताई थी। उनका पार्थिव शरीर गांव ले जाया जाएगा। जहां अंतिम संस्कार होगा।
सैकड़ों छलांग का था अनुभव
पैराट्रूपर आरके तिवारी ने वर्ष 2002 में एयरफोर्स जॉइन की थी। अपनी करीब 23 वर्ष की सेवा में उन्होंने एयरक्राफ्ट से सैकड़ों छलांग लगाई थीं। वह कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे। इसी कारण वह पैराट्रूपर जंप इंस्ट्रक्टर बनाए गए थे। वह जवानों को ट्रेनिंग देते थे।