अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
स्वर्ण व्यवसायी का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। उक्त पूरा मामला जनपद सिद्धार्थ नगर के मोहाना थाना क्षेत्र का है, जहां के भगवानपुर टोला चैनपुर के निवासी सुनील वर्मा 22 पुत्र घनश्याम वर्मा रामपुर चौराहे पर सुनील आभूषण कला केंद्र के नाम से सोने चांदी का दुकान संचालित करता है। शनिवार को वह घर से दुकान के लिए गया हुआ था कि अचानक सुनील गायब हो गया। परिजनों नें शाम को घटना की सूचना पुलिस को गुमशुदगी के रूप में दिया। इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के परसोहिया बर्दवान के पास सुनील वर्मा का शव अधजले अवस्था में फेंका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को मृतक के बड़े भाई बलिराम नें लिखित तहरीर दिया है। उक्त तहरीर में गौहनिया निवासी हबीबुल्लाह एवं मोहाना चौराहा निवासी किशन वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।