कुआनो नदी में डूब रहे दोस्त को बचाने के चक्कर में ऑटो मैकेनिक डूबा, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुआनो नदी के गौरा घाट पर दोस्त के साथ नहा रहा एक युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के दतुआखोर ग्राम निवासी राकेश गौड़ 27 पुत्र झिनकान गौड़ अपने दोस्त अंकित गौड़ के साथ शनिवार को कोतवाली थाना अंतर्गत खखुआ ग्राम में किसी कार्य वश गया हुआ था। वहां से लौटते समय दोनों दिन में करीब ग्यारह बजे कुआनो नदी के गौरा घाट पर नहाने चले गए। इसी बीच नहाते समय अंकित नदी में डूबने लगा और उसनें शोर मचाया तो पास ही नहा रहे राकेश नें उसे बचाने का प्रयास किया तो दोस्त अंकित तो नदी में डूबने से बच गया, लेकिन राकेश की डूबने से मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस नें शव का तलाश कराया तो दोपहर करीब डेढ़ बजे राकेश का शव कुआनो नदी से प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय की मृतक का विवाह संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत रतनपुर ग्राम में हुआ था। मृत युवक के पास एक चार वर्षीय पुत्र आदित्य है। उसकी मौत से पत्नी अंजलि सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवक बस्ती में ऑटो मिस्त्री का काम करता था।

error: Content is protected !!