समाज निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन करता है शिक्षक : महेश शुक्ल

∆∆•• शिक्षकों के सम्मान के लिए हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा: जगदीश प्रसाद शुक्ल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय विकास खंड के चंद्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी ब्लॉक इकाई द्वारा शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश कुमार शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश शुक्ल नें कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। उसके बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना करना मूढ़ता होगी। आदर्श एवं राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करने में उनकी विशेष भूमिका होती है। वर्तमान समय में भले ही तकनीकी युग चल रहा है, लेकिन शिक्षकों को अपनी संवेदनशीलता नहीं खोनी होगी। शिक्षक ममता तथा समता का पोषक होता है, वह जो भी बीज अपने छात्रों में बोता है वही आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में विशेष वटवृक्ष के रूप में पुष्पित एवं पल्लवित होता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि वह है हानि-लाभ को न देखते हुए समाज-निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।

समारोह को संबोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल नें कहा कि वह शिक्षक पुत्र हैं, और शिक्षकों का दर्द क्या होता है वह उनसे भलीभांति परिचित हैं। अपने तीन दशक से अधिक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन शिक्षकों की हर समस्या के लिए वह प्राणप्रण से तल्लीन रहते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की महत्वपूर्ण इकाई है, उसकी संवेदना को हमें जीवंत रखना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों की हर लड़ाई में वह आजीवन कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत बनकटी के प्रतिनिधि इं.अरविंद पाल नें कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा वर्तमान समय में खोती जा रही है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से आशीर्वाद मांगा की जब तक उनका यह जीवन है, तब तक वह समाज निर्माण के लिए कुछ न कुछ करते रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और वर्तमान समय में शिक्षकों का दायित्व बढ़ गया है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए बनकटी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह नें अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा के तहत उन्होंने जो कुछ सीखा है, उस कर्तव्य पथ पर आज भी वह चल रहे हैं।

समारोह को वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद प्रसून शुक्ल एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी नें भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान अवकाश प्राप्त तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन ब्लाक अध्यक्ष सुरेश गौड़ द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बंशराज मौर्य, महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, विवेकानंद शुक्ल, अंकित पांडेय, बालकृष्ण ओझा, उमाकांत शुक्ल, मक्खन लाल, ह्रदय विकास पाण्डेय, राकेश मिश्र राही, अर्जुन उपाध्याय, मोहम्मद असलम, नीलम मौर्या सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!