नवरात्रि में मासिक धर्म आने से अवसाद में आई महिला नें खाया विषाक्त पदार्थ, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बासंतीय नवरात्रि में व्रत और पूजा की तैयारी करने के बाद अचानक मासिक धर्म आ जाने की वजह से अवसाद में आई महिला नें विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उक्त पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद का है, जहां पर एक विवाहिता पीरियड आने के कारण नवरात्रि में व्रत नहीं रख पाई और न ही मां दुर्गा की पूजा कर सकी। इससे इतनी ज्यादा आहत हो गई कि विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसकी हालत खराब हुई तो पति अस्पताल लेकर भागा। जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। पीरियड को लेकर पूजा नहीं करने के कारण महिला के आत्मघाती कदम उठाने से परिजन ही नहीं पुलिस भी हैरान है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उक्त पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत गोला कुआं क्षेत्र का है। जहां के निवासी मुकेश सोनी का विवाह चार वर्ष पूर्व प्रियांशा सोनी के साथ हुई थी, उसकी पत्नी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थी और हर साल नवरात्रि का व्रत रखती थी एवं घर पर मां दुर्गा का पूजा-पाठ किया करती थी। इस साल भी ऐसी ही तैयारी थी। इसी बीच नवरात्रि के ठीक एक दिन पहले पीरियड आने से पूजा नहीं कर सकीं। व्रत भी नहीं रख सकीं। पूजा और व्रत नहीं रख पाने से वह अंदर ही अंदर बेहद आहत हो गईं और इसे लेकर पति से भी बात की। पति ने समझाने की भी कोशिश की। इसी बीच पति के दुकान पर जाते ही महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। दुकान पर इसकी जानकारी पति को मिली तो भागते हुए घर आया। पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पति मुकेश सोनी नें बताया कि नवरात्रि से एक दिन पहले उसने कहा था कि कल माता बैठेंगी, पूजा का सामान लेते आना। उसके कहने पर पूजा का पूरा सामान ले आया था। इस बीच रात में पता चला कि पीरियड आ गया है। इसकी वजह से अगले दिन न व्रत रख सकी न ही पूजा कर पाई। इसे लेकर वह काफी तनाव में आ गई थी। तीन चार दिन से इसी को बातें कर रही थी। मुझसे भी बार-बार कह रही थी कि पूजा नहीं कर पा रही हूं।

पति ने काफी समझाने की कोशिश भी की। कहा कि क्या हो गया पूजा नहीं कर पा रही हो तो। पीरियड तो हर महीने ही आता है। कोई नवरात्रि का व्रत रोकने या पूजा रोकने के लिए अचानक तो आया नहीं है। कहने लगी कि हर साल पूजा करती हूं, इस साल छूट जाएगा। मैंने उसे समझाया कि कोई बात नहीं मैं पूजा कर लूंगा। इसी बीच मुझे दुकान पर जाना था, मैं दुकान चला गया। शाम करीब चार-पांच बजे पता चला कि उसने कीटनाशक खा लिया है।

परिवारवालों के अनुसार महिला काफी धार्मिक प्रवृत्ति की थी और हर साल पूरी श्रद्धा से नवरात्रि के व्रत रखती थी। जब उसे पता चला कि मासिक धर्म की वजह से वह इस बार पूजा और व्रत नहीं कर पाएगी, तो वह बहुत दुखी और परेशान रहने लगी।

वहीं, क्षेत्राधिकारी सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि महिला का पति मुकेश सोनी उसे अस्पताल लेकर आया था। महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। मजिस्ट्रेट ने पंचायतनामा भर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मां की मौत से मासूम बच्चियों जान्हवी और मानवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
00:33