वीडियो काल के दौरान सिपाही का पत्नी से हुआ झगड़ा, अचानक मोबाइल पटका, और सरकारी पिस्तौल से खुद को मार लिया गोली,हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वीडियो काल के दौरान अचानक ऐसा क्या हुआ कि सिपाही नें मोबाइल जमीन पर पटककर खुद को गोली मार लिया और चंद सेकेंड में अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।

पूरा मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां पर पारिवारिक कलह के कारण पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नें खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सिपाही नें गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर- 6 के सामने कनपटी पर अपनी सरकारी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या किया। आनन फानन में उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के निवासी आरक्षी दिनेश कुमार गिरी 32 वर्तमान समय में पुलिस लाइन लखनऊ में तैनात है। वह अपने परिवार के साथ विकास नगर में किराये के मकान में रहते थे। सूचना के अनुसार मंगलवार की देर शाम जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के सामने खड़े होकर वह अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही तेज आवाज में अपनी पत्नी से बात कर रहे थे, जिससे दोनों के बीच का विवाद साफ-साफ पता चल रहा था।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इसी विवाद के बीच कहासुनी बढ़ गई और सिपाही दिनेश नें अपना मोबाइल जमीन में पटक दिया और देखते ही देखते अपनी सरकारी पिस्तौल को कनपटी पर सटाकर गोली मार लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मौके से 9 एमएम की लोडेड पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक सिपाही का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। सिपाही की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!