अजीत पार्थ न्यूज संतकबीरनगर
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के टेमा रहमत के निकट एक निजी अस्पताल में एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों नें अस्पताल कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों नें घटना की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तब तक मौके से अस्पताल संचालक और कर्मचारी फरार हो गए। पुलिस नें युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले निजी अस्पताल संस हास्पिटल में बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत पहुरा ग्राम निवासी ममता चौधरी 24 पुत्री राम भवन चौधरी रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती थी। सोमवार की रात में भी उसकी ड्यूटी थी। मंगलवार सुबह भोर में उसके परिजनों को अस्पताल से जानकारी मिली कि ममता की तबियत खराब होने से अस्पताल में ही मौत हो गई है। अस्पताल के लोगों से सूचना मिलने पर युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ममता का शव वहां पर एक बेड पर पड़ा हुआ था। अस्पताल में लड़की की मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए ।
परिजनों नें मौत की घटना को संदिग्ध मानते हुए फौरन पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस नें जब इस मामले में पूछताछ की तो पता चला कि ममता नें रात ग्यारह बजे के करीब फोन करके अपनी मां से कहा कि वह सुबह आयेगी। मंगलवार सुबह अचानक हॉस्पिटल से फोन आया कि अचानक तबीयत खराब होने पर रात में ही उसकी मौत हो गई। ममता के गले पर नाखून के निशान भी थे जिससे परिजनों ने हत्या होने और सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताया है। उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के अनुसार अस्पताल कर्मचारी युवती का शव अस्पताल के अंदर एक बेड पर पड़ा हुआ प्राप्त हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच चल रही है। दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप परिवार के लोग लगा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी।