ओवरलोड ट्रक नें युवक को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत परसा-परशुरामपुर मार्ग पर बुधवार की शाम करीब पांच बजे हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पुर बाजार में बजाज एजेंसी के सामने गन्ने का खोइया लदे हुए ओवरलोड ट्रक नें एक युवक को पहियों के नीचे रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान पड़ोसी जनपद गोंडा के छपिया थाना अंतर्गत डेबरी ग्राम निवासी विजय कुमार चौधरी 22 पुत्र राम संवारे के रूप में हुई है।

सूचना के अनुसार मृतक विजय कुमार बाजार में बाइक द्वारा किसी काम से आए हुए थे और उन्होंने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी किया था और सड़क पार करने लगे, इसी दौरान बभनान शुगर मिल से गन्ने का खोइया लदा हुआ ओवरलोड ट्रक आया और उन्हें रौंद दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को थाने ले गई तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बभनान क्षेत्र में इस तरह के अनियंत्रित ट्रकों द्वारा कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी सप्ताह बस्ती निवासी अंकित मिश्रा की बभनान बाजार में ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से मौत हो गई है। ग्रामीणों नें प्रशासन से ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग किया है।

error: Content is protected !!