अज्ञात कारणों से घर के तीसरे मंजिले पर धधकी आग,दो मासूमों सहित मां की दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत

∆∆••गंभीरावस्था में पति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, चंद मिनट में लुट गई दुनिया

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत हरैया मुख्य बाजार के अंजहिया गली में रविवार भोर में अज्ञात कारणों से एक दुकान के तीसरी मंजिले पर आग लग गई। कमरे में परिवार के साथ सो रही महिला सहित उसके मासूम पुत्र व पुत्री की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजहिया बाजार निवासी विनोद कुमार केसरवानी पांच भाई हैं। वह तीन मंजिला मकान में बांटकर ऊपर नीचे रहते है। सुनील अपनी 32 वर्षीया पत्नी पूजा केसरवानी, चार वर्षीया पुत्री सौरभी तथा चार माह के मासूम पुत्र के साथ तीसरी मंजिल पर रहते है। ग्राउंड फ्लोर पर इनकी सौंदर्य प्रसाधन के साथ शादी-विवाह से जुड़े सामान की दुकान है। बगल में ही अन्य भाई भी दुकान करते है। सूचना के अनुसार रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे दूसरी मंजिल पर रहने वाले भाई विजय नाथ को कुछ आभास हुआ तो वह ऊपर की तरफ जाने वाली सीढ़ियों की तरफ पहुंचा, देखा तो धुआं निकल रहा है। वह भाई को बुलाने लगा। इसी बीच आग फैल गई। हड़बड़ा कर जगे सुनील नें जैसे ही खिड़की खोली आग नें विकराल रूप ले लिया। वह कमरे में सोए बच्चों और पत्नी को बचाने के लिए आगे बढ़ा, तो गहरे धुंआ के चलते बदहवास हो गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर पहली मंजिल से बड़ा भाई और अन्य आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे, मगर आग तीसरे मंजिल पर पूरी तरह फैल गई थी।अन्य भाइयों के परिजनों द्वारा खिड़की से रस्सी के सहारे व कूदकर जान बचाई।

घटना की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कमरे के दाखिल हुए। बेसुध पड़ी पूजा, बेटी सौरभी व मासूम बेटे को सीएचसी हरैया पहुंचाया। चिकित्सकों नें तीनों को मृत घोषित कर दिया। सुनील की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया। सुनील का भाई विजय भान लोगो को बचाने में झुलस गया। उसका इलाज सीएचसी पर हुआ।

घटना की सूचना पर एसडीएम मनोज प्रकाश, राजस्व कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अहेतुक सहायता हेतु संबंधित राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया है।

error: Content is protected !!