संजय द्विवेदी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री निर्वाचित

अजीत पार्थ न्यूज वाराणसी

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2025 का आयोजन पटेल स्मारक धर्मशाला तेलियाबाग में रविवार को आयोजित हुआ। उक्त चुनाव‌ में महेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। काटें की टक्कर में उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ कुमार को 73 वोटों से पराजित किया। प्रदेश महामंत्री के पद पर संजय द्विवेदी सर्वाधिक 85 फीसदी मत पाकर विजयी हुए। उन्हें कुल 254 मतों के सापेक्ष 216 वोट मिले।

संजय ‌द्विवेदी के सर्वाधिक मतों के साथ प्रदेश महासचिव निवार्चित होने पर जिलाध्यक्ष बस्ती अवधेश त्रिपाठी, डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, अनिल पांडेय, अरुण मिश्र, सौरभ त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, राकेश यादव, महबूब पठान, इजहार अहमद, आफताब आलम सहित तमाम लोगों नें बधाई दिया है।

error: Content is protected !!