चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय को मिली बीएससी की मान्यता

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद में बालिकाओं की शिक्षा का विशिष्ट शैक्षणिक संस्थान चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी को आगामी शैक्षिक सत्र के लिए बीएससी की मान्यता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर द्वारा प्रदान की गई है।

चालू शैक्षिक सत्र में उक्त महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में कुल पांच विषयों वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान तथा जीव विज्ञान की पढ़ाई होगी। बीएससी के साथ-साथ महाविद्यालय में बीए,एमए तथा बीएड की भी पढ़ाई होती है। महाविद्यालय की उक्त सफलता पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

इस विषय में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ, अनिल कुमार मौर्य नें बताया कि क्षेत्र में बालिकाओं के विज्ञान वर्ग से स्नातक की शिक्षा के लिए अभाव देखा जा रहा था, इसके लिए महाविद्यालय नें विशेष प्रयास किया और समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त बीएससी की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय में व्यवस्था किया गया है। शीघ्र ही महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!