भीषण सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं सहित तीन की हुई दर्दनाक मौत, एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत होने तथा एक अन्य शिक्षिका के गंभीर रूप घायल होने से परिजनों सहित बेसिक शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उक्त पूरा मामला कानपुर जनपद का है,जहां पर मंगलवार की सुबह-सुबह एक भयानक हादसा हो गया। जिसमें विद्यालय में पढ़ाने जा रहीं दो शिक्षिकाओं और कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्‍य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षिकाएं नित्य की तरह कार से अपने-अपने विद्यालय जा रही थीं। कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नारामऊ हाईवे पर उक्त हादसा हुआ है। सूचना के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर के नया शिवली मार्ग निवासी आकांक्षा मिश्रा 37 की वर्तमान समय में तैनाती उन्नाव जनपद के कंपोजिट विद्यालय जमालनगर सफीपुर में था। मंगलवार सुबह वह प्रतिदिन की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ शिक्षिका अंजुला मिश्रा 41 निवासी विश्व बैंक बर्रा एवं रिचा अग्निहोत्री निवासी कल्याणपुर गूबा गार्डन भी थीं। सुबह करीब साढ़े सात बजे नारामऊ नई क्रॉसिंग के पास उनकी कार और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीनों शिक्षिकाएं और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद ही कार चालक विशाल द्विवेदी निवासी कश्यप नगर कल्याणपुर को भी चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री का इलाज चल रहा है।

राजमार्ग पर शिक्षिकाओं की कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक शिक्षिकाएं नित्य सुबह जल्‍दी उठतीं और घर के सारे काम निपटा कर विद्यालय जाया करती थीं। मंगलवार को भी वह प्रतिदिन की तरह अपने-अपने घरों से विद्यालय के लिए निकली थीं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद दर्दनाक हादसे की खबर आई। हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षि‍का आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा और चालक विशाल द्विवेदी के घरों में मातम पसरा है। उन्‍हें जानने वाले शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी बेहद दुःखी हैं। वहीं घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि सभी घायलों को कार की बाडी काटकर बाहर निकाला गया।

error: Content is protected !!