तीन दिन पूर्व उद्घाटित हुए होटल क्लार्क इन में लगी आग,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत मालवीय मार्ग पर स्थित भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तीन दिन पूर्व, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा उद्घाटन किए गए होटल क्लार्क इन में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड नें आग पर काबू पाया।

उल्लेखनीय है कि शहर के बीचो-बीच होटल में उक्त आग लगने से अग्नि सुरक्षा के मानकों पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल को संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा मिलने वाले प्रमाण पत्रों में लीपापोती की गई है।

error: Content is protected !!